पिथौरागढ़ः उत्तराखंड पुलिस कहने को तो मित्र पुलिस है, लेकिन पुलिस का बर्ताव किसी दुश्मन जैसा नजर आ रहा है। पिछले दिलों मुनस्यारी थानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगा था। अब एक और मामला पिथौरागढ़ कोतवाली का सामने आया है। पुलिस ने एक महिला को थाने के कमरे में बंद कर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से महिला के शरीद पर कई नीले निशान पड़ गए।
मामला पिथौरागढ़ कोतवाली का है, जहां तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर पर एक महिला ने कोतवाली में बंद करके बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है। पिटाई से महिला के शरीर पर गहरे जख्म बने हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की बात कही है। पिथौरागढ़ शहर में किराए के मकान में रहने वाली कमला ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायत पत्र में कहा कि उसका अपने मकान मालिक और एक महिला सहित कुछ लोगों से विवाद चल रहा है।