बहू से जबरदस्ती बनाना चाहता था शारीरिक संबंध
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी अवतार सिंह ने पूछताछ मे बताया कि दिनांक 27 दिसंबर की शाम वो शराब पीकर घर गया. जहां उसके भतीजे की पत्नी घर पर अकेली थी जिस पर पहले से में गलत नजर रखता था। उस दिन घर में भतीजे की पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिये उससे पकड़ लिया. भतीजे की पत्नी ने विरोध किया तो उसने उसका गला दबा दिया.
अपनी पत्नी की भी की हत्या
साथ ही आरोपी ने कहा कि जबरदस्ती भतीजे की पत्नी के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने और शारीरिक संबंध के बाद मैंने रस्सी से भतीजे की पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। तभी मेरी पत्नी चरनजीत कौर उर्फ पार्वती आयी मैंने प्रेस की तार से उसका भी गल दबाकर मार दिया तथा वहाँ से भाग गया. भागने के बाद के बाद भरतपुर व जयपुर रोडवेज बस स्टैंड पर रहा,पैसे खत्म होने के बाद आज रूद्रपुर आया था।पुलिस ने आरोपी अवतार सिंह की निशानदेही पर मृतका चरनजीत कौर के एक जोडी कुण्डल व मृतका भतीजे की पत्नी का एक मंगलसूत्र बरामद किया।