highlight

उत्तराखंड में आफत की बारिश, पहाड़ी से ट्रक पर गिरा बोल्डर, एक कि मौत

aiims rishikesh

चंपावत :चंपावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के बाद कई जगह पर बंद हो रहा। इस बीच घाट चैकी के पास एक ट्रक के ऊपर बोल्डर गिर गया। बताया जा रहा हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है। मृतक खलील अहमद कैंटर चालक पीलीभीत का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पिथौरागढ़ में रहता था।

बताया यह भी जा रहा है कि खलील अहमद पिथौरागढ़ से रात में कैंटर लेकर घाट चैकी के पास आ गया था लेकिन मार्ग बंद होने के कारण आगे नहीं जा पाया। इसी दौरान घाट के पास ही पहाड़ी से भूस्खलन हुआ जिसमें बड़े-बड़े बोल्डर आकर गाड़ी के ऊपर गिरे इसमें खलील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया।

लेकिन लोहाघाट पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा दन्या मार्ग बंद होने के कारण खलील को गंगोलीहाट 108 के माध्यम से इलाज के लिए ले जाया गया ।लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।

Back to top button