सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख, हर संभव मदद क भरोसा दिया
वहीं इस भयानक आपदा पर दुख जताते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अतिवृष्टि औऱ आपदा के हालातों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है. पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए दवाईयां मेडिकल टीम और खाद्य सामग्री समेत राहत सामग्री पहुंचाई गई. सीएम ने लिखा की प्रभावितों के लिए एसडीआरएफ टीम और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची हैं. सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है. आराकोट औऱ माकुड़ी में संचार सेवाएं बहाल की गई है.नेशनल हाइवे खोल दिया गया है.
जौलीग्रांट से 30 सदस्यीय टीम सुबह सड़क मार्ग से मोरी क्षेत्र को रवाना हुई
बता दें कि आराकोट से एसडीआरएफ टीम माकुड़ी को रवाना हुई है. जौलीग्रांट से 30 सदस्यीय टीम सुबह सड़क मार्ग से मोरी क्षेत्र को रवाना हुई। आपदा सचिव और आईजी सहित डीएम मौके पर पहुंचे। सहस्त्रधारा हेलीपेड में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सुबह 7:30 बजे एक अन्य हेली से 02 एसडीआरएफ जवान और वायरलेस सदस्य आवश्यक संचार उपकरण और खाद्य सामग्री लेकर रवाना हुए.चकराता और उजेली से रवाना टीम प्रभावित इलाके में पहुंची और रेस्कयू का काम शुरु किया।
जोलीग्रांट से फ़ूड पैकेट और आवश्यक रेस्कयू उपकरण सहित एसडीआरएफ की 04 सदस्य टीम हेली के माध्यम से उत्तरकाशी रवाना हुई. वहीं हेली के माध्यम से घायलों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है और इलाज के लिए दून हॉस्पिटल में पहुँचाया गया।