NainitalBig News

जिले में आपदा, प्रभारी मंत्री हल्द्वानी मे देख रहीं रेसलिंग मैच, नहीं निकाल पाई निरीक्षण के लिए समय

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बारिश और आपदा से भारी नुकसान हुआ है. एक ओर जहां कुमाऊं को जोड़ने वाला पुल का हिस्सा बह गया है. जिससे पुल अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गया तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी भूस्खलन से खतरे की जद में आ गया है। लेकिन आपदा की इस घड़ी में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बजाय जिले की प्रभारी मंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्य हल्द्वानी पहुंचकर रेसलिंग कार्यक्रम का आनंद ले रही है.

आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के लिए समय नहीं निकाल पाई प्रभारी मंत्री

खेल मंत्री रेखा आर्य को आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने और निरीक्षण करने का समय नही है क्योंकि मंत्री जी रेसलिंग फाइट देखने मे मस्त है. दल बल और भाजपा नेताओं के साथ खेल मंत्री रेखा आर्य आपदा में लोगों के बीच जाकर मदद पहुंचाने के बजाय रेसलिंग मैच में मस्त है. इस कार्यक्रम के बाद वो आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के बजाय वापस देहरादून लौट गई।

सवाल पूछने पर संतुष्ट जवाब नहीं दे पाई मंत्री

जब खबर उत्तराखंड की टीम ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्य से पूछा कि आप रेसलिंग मैच देखने आई और आपके जिले में इतनी बड़ी आपदा आई है आपने उसका निरीक्षण तक नहीं किया गया तो इस पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्य मीडिया की बातों का बचाव करते हुए गोलमोल जवाब देते हुए दिखाई दी हैं. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वह लगातार जिलाधिकारी से अपडेट ले रही हैं और जरूरत पड़ी तो निरीक्षण भी करेंगी.

द ग्रेट खली के प्राइवेट शो के शुभारंभ के लिए पहुंची थी कैबिनेट मंत्री

गौरतलब है कि रेसलिंग के द ग्रेट खली के प्राइवेट शो का शुभारंभ करने प्रभारी मंत्री रेखा आर्य तो आ गई. लेकिन आयोजन से कुछ किलोमीटर दूर आपदा प्रभावित क्षेत्र जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी शामिल है उसको देखने की मंत्री जी ने जहमत तक नहीं उठाई. हालांकि वह मीडिया के सवालों को टालते हुए नजर आई.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button