पिरानकलियर- जिस पाक जमी पर हजरत मखदूम अलाउदीन अहमद ”साबरी” की दरगाह है। जहां दुनिया भर के जायरीन मन्नत मांगने आते हैं। अपने गुनाहों को माफ करने की फरियाद करते हैं। उस पाक जमीन को कुछ लोगों की हरकतों ने नापाक कर दिया है।
आए दिन पिरान कलियर इलाके से जिस्मफरोशी की वारदात सामने आती हैं। पुलिस की चौकसी के बावजूद शैतानी फितरत के लोग अपनी नजायज हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं।
अबकी बार पुलिस ने एक ऐसे दंपति को हिरासत में लिया है जिन पर एक बच्ची पर सितम ढाहने के इल्जाम हैं। बच्ची ने पुलिस को बताया कि शादाब और उसकी बीवी उससे जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराते हैं।
कलियर इलाके के एक किराए के मकान में मानव तस्कर विरोधी सेल और थाना पुलिस ने संयुक्त छापा मारकर एक किशोरी को जिस्मफरोशी के धंधे से मुक्त कराया। पकड़े गए पति-पत्नी के खिलाफ देह व्यापार एवं पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार शाम कलियर पुलिस एवं मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि कलियर थानाक्षेत्र के एक किराए के कमरे में किशोरी से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा है। सूचना पर कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा एवं मानव तस्कर विरोधी सेल के प्रभारी अनिल जोशी ने कलियर नई बस्ती एक किराए के कमरे में छापा मारा।
कमरे में एक किशोरी को जिस्मफरोशी के धंधे के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने संचालक शादाब पुत्र अब्दुलहक और उसकी पत्नी नैना को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया, जिन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि कलियर निवासी शादाब पुत्र अब्दुलहक और उसकी पत्नी नैना ने किशोरी को जिस्मफरोशी का धंधा करने को मजबूर किया है। किशोरी को पैसों का लालच देकर और डरा धमका कर गेस्ट हाउसों और अन्य जगहों पर जिस्मफरोशी का काम करने का दबाव डालते थे। किशोरी बरेली की रहने वाली है। वह कलियर में अपनी बहन के यहां रही है।
पकड़े गए संचालक शादाब पुत्र अब्दुलहक और उसकी पत्नी नैना के खिलाफ देह व्यापार एवं पोक्सों में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा दिया गया है। किशोरी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में अजीत तोमर, विपेंद्र रावत, रीना रावत, हरवीर, रविंद्रराणा, अशोक राणा आदि शामिल रहे।