Big NewsDehradun

शिक्षा निदेशक ने महिला पत्रकार पर उठाया हाथ!, DLD प्रशिक्षितों के प्रदर्शन को कवर करने गई थी जर्नलिस्ट: VIDEO

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। डीएलएड प्रशिक्षितों के प्रदर्शन की कवरेज के दौरान बड़ा विवाद हो गया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल पर प्रदर्शन का कवरेज करने वाली महिला पत्रकार सीमा रावत पर हाथ उठाने का आरोप है। घटना के बाद से पत्रकारों में आक्रोश है।

शिक्षा निदेशक ने महिला पत्रकार पर उठाया हाथ

मामला डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति से जुड़ा है, जो लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की महिला संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार सीमा रावत अपने कैमरा टीम के साथ प्रदर्शन की कवरेज के लिए मौके पर पहुंची थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बताया जा रहा है कि जैसे ही पत्रकारों ने अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेनी चाही, उसी दौरान प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल भड़क उठे और बहस के बीच उन्होंने सीमा रावत पर हाथ उठा दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: सिपाही ने की पत्रकार से अभद्रता, हरिद्वार SSP ने किया निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

पत्रकारों में आक्रोश

मौके पर मौजूद अन्य पत्रकारों का कहना है कि नौडियाल का व्यवहार न केवल असंवेदनशील था, बल्कि सरकारी पद पर बैठे एक अधिकारी के लिए अनुचित भी। मौके पर मौजूद अन्य पत्रकारों और प्रदर्शनकारियों ने तत्काल विरोध जताया और शिक्षा निदेशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button