Highlight : स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया दून मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया दून मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी ने दून मेडिकल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही डॉक्टर स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने नए बनाये जा रहे आईसीयू वार्ड की प्रगति की जानकारी भी ली।

उन्होंने दून मेडिकल अस्पताल में व्यवस्थाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। इसमें 400 बेड की व्यवस्था की जानी है। चिकिस्तालय में 121 बेड कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के लिए और 10 बेड ज्यादा गंभीर मरीजों के लिए हैं।

इसके बाद उन्होंने सामान्य रोगों, गर्भवती महिला, नवजात शिशुओं की देखभाल से जुड़ी व्यवस्थाओं का प्रेम नगर अस्पताल में निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के लेबर रूम, पैथोलाॅजी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

Share This Article