DehradunBig News

शिक्षा महानिदेशक ने हॉस्टल के बच्चों साथ इस अंदाज में मनाई दिवाली, पहाड़ी गानों पर थिरकते आए नजर

शिक्षा महानिदेशक और राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने शनिवार को हॉस्टल के बच्चों के साथ दीपावली मनाई। मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए आईएएस अधिकारी ने बच्चों को उपहार दिए।

हॉस्टल के बच्चों संग मनाई दिवाली

दीपावली के मौके पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्थित आवासीय विद्यालय बनियावाला पहुंचे। बच्चों ने आईएएस अधिकारी के साथ पटाखे जलाते नजर आए। त्योहार में शिक्षा महानिदेशक को अपने बीच पहुंचा देख बच्चे भी काफी खुश नजर आए।

पहाड़ी गानों पर थिरकते आए नजर

शिक्षा महानिदेशक बच्चों को अपने हाथ से भोजन परोसते हुए नजर आए। इसके साथ ही वह बच्चों के साथ पहाड़ी गानों में थिरकते नजर आए। बता दें सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा नौ तक के बच्चे छात्रावास में रहते हैं। इस अवसर पर महानिदेशक बच्चों के साथ मनोरंजन करते नजर आए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button