जल्द ही Badrinath-kedarnath dham के लिए जौलीग्रांट से उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। रुद्राक्ष एविएशन की ओर से इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। कंपनी की तरफ से किराया सूची जारी कर दी गई है।
कंपनी ने जारी की किराया सूची
Badrinath-kedarnath dham का प्रति किराया 95 हजार रुपए होगा। जिसमें नाश्ता, खाना और धाम में वीआईपी दर्शन की सुविधा शामिल होगी। जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट से बद्री-केदार की उड़ान कुल दो घंटे की होगी। जिसमें एक घंटा जाने और एक घंटा वापस आने के होगा।
दो घंटे में कर सकेंगे श्रद्धालु Badrinath-kedarnath dham की यात्रा
हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से उड़ान भरकर पहले बदरीनाथ धाम जाएगा। जिसमें एक घंटा लगेगा। वहां से दर्शन कराकर हेलीकॉप्टर आधे घंटे में गुप्तकाशी लैंड करेगा। उसके बाद श्रद्धालु को गुप्तकाशी से दूसरे छोटे चौपर से केदारनाथ ले जाया जाएगा। फिर वापस गुप्तकाशी से श्रद्धालुओं को लेकर आधे घंटे की उड़ान के बाद जौलीग्रांट लैंड होगा।
18 सितंबर से शुरू होगी बद्री-केदार के लिए उड़ान सेवा
जानकारी के मुताबिक रुद्राक्ष एविएशन जौलीग्रांट के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने बताया कि रुद्राक्ष एविएशन एमआई 17 बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के लिए उड़ान सेवा 18 सितंबर से शुरू करने जा रही है। ये हेलीकॉप्टर 20 सीटर होगा। श्रद्धालु टिकट को ऑनलाइन या संबंधित कंपनी से बुक करा सकते हैं।