Big News : UKSSSC पेपर लीक। STF को झटका, गैंगस्टर एक्ट में भी आरोपी को जमानत मिली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKSSSC पेपर लीक। STF को झटका, गैंगस्टर एक्ट में भी आरोपी को जमानत मिली

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
UKSSSC BUILDING

UKSSSC BUILDINGदेहरादून। UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और आरोपी को जमानत मिल गई है। पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी दिनेश जोशी को भी अदालत ने जमानत दे दी है। हैरानी इस बात की है कि पुलिस ने गैंगस्टर लगाया था लेकिन इसके बावजूद अदालत ने जमानत दे दी है। पेपर लीक मामले में जोशी को पहले ही जमानत मिल चुकी है। ऐसे में STF की कार्रवाई पर सवाल उठ रहें हैं।

आपको बता दें कि इस मामले में STF ने 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर लगाई थी। STF का तर्क था कि गैंगस्टर लगाने से आरोपियों की जमानत मुश्किल से होगी लेकिन अदालत में एसटीएफ के आरोप टिक नहीं पा रहें हैं आरोपी एक एक कर छूट रहें हैं।

विशेष गैंगस्टर अदालत के न्यायाधीश चंद्रमणि राय की अदालत ने पेपर लीक केस में गैंगस्टर आरोपी दिनेश चंद्र जोशी को 50000 के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की है। इससे पहले यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में दिनेश चंद्र जोशी को देहरादून की अपर जिला चतुर्थ कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अदालत ने जोशी को जांच में सहयोग करने और देश न छोड़ने के भी दिए आदेश।

Share This Article