Entertainmenthighlight

बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म- Border 2 Release Date

फिल्म बॉर्डर (Border) अपने टाइम पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म का स्वीकल बनाने का सोचा। बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसको लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है। फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज (Border 2 Release Date) होने वाली है।

हालांकि उससे पहले मेकर्स फिल्म की स्टारकास्ट के लुक रिवील कर रही है। सनी देओल के अलावा इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और वरुण धवन भी नजर आएंगे। फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें दिलजीत का फिल्म से लुक आउट किया गया है।

बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक हुआ आउट

फिल्म से पहल ही सनी और वरुण के लुक रिवील हो चुके हैं। जिसके बाद आज सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को बॉर्डर 2 फिल्म से दिलजीत का पोस्टर शेयर किया गया है। जिसमें वो पायलट की यूनिफार्म में जेट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही दुश्मनों पर नजर रखे हैं।

इसके साथ ही अभिनेता ने वीडियो भी साझा किया है। जिसमें ‘संदेशे आते हैं…’ गाने का म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा है। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, “इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं।”

साल 1997 में आया था पहला पार्ट

बताते चलें कि बार्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। ये साल 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। बताते चलें कि ये फिल्म भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच युद्घ पर बेस्ड है। इस ओजी फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, अक्षय खन्ना, कुलभूषण खरबंदा और सुदेश बेरी थे।

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट Border 2 Release Date

तो वही इसके दूसरे पार्ट में सनी देओल को छोड़कर पूरी कास्ट को चेंज किया गया है। इसमें नए चहरों वरुण धवन , दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा को अभिनय करने का मौका दिया गया है। फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज की जाएगी।

Back to top button