एक पिता के लिए एक परिवार के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि उनकी बेटी की कंधे पर भी पिता की तरह सितारे सजेंगे और वो भी पिता की तरह देश की और देश की जनता की सेवा करेगी.
जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है आईटीबीपी बरेली में तैनात डीआईजी एपीएस निम्बाडिया के साथ जिनकी बेटी डिप्टी एसपी बनेंगी औऱ देश सेवा करेंगी. दरअसल आईटीबीपी बरेली में तैनात डीआईजी की ने अपेक्षा ने यूपीपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है जिनका चयन डिप्टी एसपी के लिए हुआ है.
तीसरी पीढ़ी सेना और पुलिस में
आपको बता दें कि अपेक्षा यूपी के हापुड़ जनपद के गांव उवारपुर की रहने वाली हैं. अपेक्षा ने दूसरी ही कोशिश में सफलता पाई और उनका चयन डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ. आपको बता दें कि अपेक्षा के खानदान की तीसरी पीढ़ी है जो सेना और पुलिस में है। अपेक्षा के दादा वनी सिंह 1987 में जाट रेजीमेंट से सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि उनके पिता आईटीबीपी में डीआईजी है।
आइएएस बनना चाहती हैं अपेक्षा
आपको बता दें कि अपेक्षा ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा से बीटेक, एमबीए की पढ़ाई की थी जिसमें उन्होंने पहली रैंक हासिल की. इसके बाद एमएससी जियोग्राफी की पढ़ाई कोटा यूनिवर्सिटी से की। यूजीसी की नेट जेआरएफ परीक्षा पूरे भारत में टॉप-10 में क्वालीफाई करने के बाद वह आईपी यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ा रही हैं। और वो आइएएस बनना चाहती हैं और उसकी तैयारी भी कर रही हैं.