हल्द्वानी स्थित डीआईजी कैंप कार्यालय में कुमाऊँ रेंज के एसएसपी की बैठक लेते हुए डीआईजी जगतराम जोशी ने अवांछित अराजक तत्वों के ऊपर गुंडा एक्ट लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलों में पुलिस सत्यापन और अपराधों की समीक्षा को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई, कुमाऊँ रेंज में 9 ऐसे मर्डर केस हैं जिनको पुलिस अभी तक नहीं खोल पाई है और कई लूट की घटनाओं में भी पुलिस खुलासे के करीब नहीं पहुंच पाई है।
इन हत्याकांडों में सबसे चर्चित केस है पूनम पांडे हत्याकांड जिसके खुलासे के लाख दावे पुलिस ने किए लेकिन पुलिस के हाथ खाली है. इसको लेकर भी डीआईजी नाराजगी जाहिर की है और अधिकारियों को इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई करते हुए खुलासा करने के निर्देश दिए।
लिहाजा इन सभी मामलों को लेकर डीआईजी ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए जल्द ही ऐसे केसों में विशेष टीम बनाकर सभी का खुलासा किया जाए।