Dehradunhighlight

CBI में तैनात सिपाही को DIG अरुण मोहन जोशी ने किया सम्मानित, जानिए क्यों

ankita lokhandeदेहरादून : डीआईजी और देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने आज बुधवार को सीबीआई में तैनात सिपाही सुरेन्द्र वर्मा को सम्मानित किया। वहीं इस दौरान डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सिपाही सुरेन्द्र वर्माका मनोबल भी बढ़ाया।

आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र वर्मा देहरादून के सीबीआई दफ्तर में तैनात हैं। जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में अपने कर्तव्य का गंभीरता से निर्वाहन किया और अपना फर्ज निभाया। कांस्टेबल सुरेन्द्र वर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर शहर को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया था। इस दौरान कांस्टेबल ने कई अस्पतालों, दफ्तरों और पब्लिक प्लेस पर अपने निजी खर्चों से लगातार छिड़काव किया और कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद की।

सीबीआई कांस्टेबल सुरेंद्र वर्मा की इस कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत और गंभीरता को देखते हुए डीआईजी ने उन्हें सम्मानित किया। इतना ही नहीं सुरेंद्र वर्मा ने किराए पर मशीन लेकर निजी खर्चे पर शहर भर में सैनिटाइज का छिड़काव किया।

Back to top button