highlightNational

उत्तराखंड में दुनिया से अलग तस्वीर, इस उम्र के लोग ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव, ये हैं सुरक्षित

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना वायरस बुजुर्गों और बच्चों से ज्यादा युवाओं में मिला है। उत्तराखंड में अब तक मिले संक्रमित मामलों में सबसे ज्यादा युवाओं में संक्रमण पाया गया है। 21 से 30 साल तक की उम्र के 43 युवा कोरोना पॉज़िटिव हैं। जबकि 60 साल से अधिक उम्र के चार बुजुर्गों में संक्रमण मिला है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का बुजुर्गों और बच्चों पर फोकस है। लॉकडाउन में सरकार ने 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और 10 साल से कम आयु के बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। वहीं, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी राज्यों से वापस लौट रहे 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की अनिवार्य रूप से रैंडम सैंपलिंग करने के आदेश दिए हैं।

सरकार की सतर्कता के कारण प्रदेश में बुजुर्गों और बच्चों में संक्रमण कम मिला है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत का कहना है कि युवाओं का आना-जाना अधिक रहता है। इस कारण उनमें संक्रमण भी ज्यादा है। प्रदेश में अब तक आए 93 पॉज़िटिव मामलों में बुजुर्गों और बच्चों की संख्या बहुत कम है।

Back to top button