Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड में पहला ऐसा मामला, दो टैंक ध्वस्त करने के आदेश जारी

Didihat breaking

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जल निगम में ठेकेदार की अनियमितता के कारण दो टैंक ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि यह मामला शायद राज्य में पहला ऐसा मामला है जब शासन द्वारा ऐसा आदेश जारी किया गया है।

Didihat breaking

शासन के आदेश के अनुसार जल निगम डीडीहाट,पिथौरागढ़ ने ठेकेदार को दो टैंक ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य में शायद यह पहला मामला होगा जब जल निगम को दो टैंकों को एक साथ तोड़ना पड़ रहा है जबकि तीसरा एक अन्य टैंक भी जांच के दायरे में है जिसमे 28 दिन तक पानी भरा जाएगा उसके बाद हाई ड्रोलिक टेस्टिंग किया जाएगा

Back to top button