देहरादून- एक ओर जहां हरिद्वार आए योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बाबा रामदेव रुठकर कार्यक्रम को छो़ड़कर चले गए थे ऐसे में उनको मनाने की किसी ने कोशिश नहीं की. ऐसे में ऐसा लगता है कि रुठे बाबा रामदेव को मनाने में अमित शाह कामयाब रहे. गौर हो कि हरिद्वार में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में तवज्जों न मिलने से नाराज बाबा रामदेव कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए खे. जिसके बाद किसी ने भी यहां तक की सीएम ने भी उनको मनाने के जहमत नहीं उठाई.
ऐसे में अचानक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रामदेव बाबा से मिलना बहुत कुछ बयां कर रहा है. कहीं भाजपा को वोट बैंक कम होने का डर तो नहीं.
आपको बता दें मिशन 2019 की तैयारियों को लेकर इन दिनों भाजपा मेगा प्रचार अभियान चला रही है। ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के नाम से चल रहे इस अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज दिल्ली में योगगुरु रामदेव से मिले। इस दौरान योगगुरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। रामदेव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व, नीयत और नीतियों की वजह से देश प्रगति की राह पर है।
‘संपर्क फॉर समर्थन’ के दौरान रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी पीएम मोदी की नीयत, नीति और नेतृत्व से देश की प्रगति हुई है। वे 18-18 घंटे काम करते हैं। रामदेव ने कहा कि मोदी के पुरुषार्थ से देश को लाभ मिला।
वहीं इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमने घर-घर जाकर सरकार का हिसाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक करोड़ घर जाकर समर्थन मांगने निकले हैं। मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि उज्जवाल योजना से महिलाओं को फायदा- हुआ है।
आपको बता दें कि इन दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के दौरान देश के प्रतिष्ठित लोगों से मिल रहे हैं। इससे पहले अमित शाह ने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, सुभाष कश्यप और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और उनकी पत्नी से उनके घर जाकर मुलाकात की थी।
इससे साफ होता है कि भाजपा फेमस लोग औऱ प्रतिष्ठित लोगों को साथ लेकर 2019 में भी भाजपा की सरकार तैयार करने की कोशिश में हैं.
इससे तो यही लग रहा है कि जहां उत्तराखंड में योजित कार्यक्रम में रुठे बाबा रामदेव को किसी के न मनाने पर शायद भाजपा को वोट बैंक का खतरा दिखने लगा इस लिए शायद अमित शाह ने बाबा रामदेव को इसमें शामिल किया और रुठे बाबा को मनाया.