आईसीसी विश्व कप में भारत को अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। मैच आज (6 जुलाई) लीड्स में खेला जाना है। महेंद्र सिंह धौनी अपना चौथा विश्व कप खेल रहे हैं और लगातार खबरें आ रही हैं कि वो इस विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि धौनी विश्व कप के बाद भी टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धौनी ने संन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें खुद नहीं पता है कि वो कब संन्यास लेंगे। कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं कब संन्यास लूंगा। लेकिन बहुत सारे लोग चाहते हैं कि मैं श्रीलंका के मैच से पहले ही संन्यास ले लूं। इस मीडिया रिपोर्ट में ये भी साफ किया गया है कि इन लोगों में टीम मैनेजमेंट या भारतीय टीम के लोग नहीं हैं। इससे पहले पीटीआई की एक खबर में दावा किया गया था कि विश्व कप में भारत का आखिरी मैच धौनी के करियर का आखिरी वनडे मैच हो सकता है।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा था कि आप धौनी के बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं। लेकिन ऐसा मुश्किल है कि वो विश्व कप के बाद भारत के लिए खेलते रहें। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला जिस तरह से लिया था, ऐसे में उनके बारे में कुछ भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।