highlightPauri Garhwal

धन सिंह रावत का बयान : अब यूपी की तरह श्रीनगर और पूरे प्रदेश में भी चलेंगे अतिक्रमण पर बुलडोजर

श्रीनगर गढवाल से विधायक धन सिंह रावत जीतने के बाद इन दिनों क्षेत्र भ्रमण पर हैं। श्रीनगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद श्रीनगर पहुॅचे डॉ धन सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान धन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

मंच से जनता को संबोधित करते हुये धन सिंह रावत ने कहा कि अब यूपी की तरह श्रीनगर व पूरे प्रदेश में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलेंगे। वहीं मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर धन सिंह रावत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जिसे मुख्यमंत्री बनायेगी वही सभी को मंजूर होगा।

Back to top button