UttarakhandBig News

धन सिंह रावत ने दिए निर्देश, दो सप्ताह के भीतर हो विवि और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में दो सप्ताह के भीतर छात्रसंघ चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। चुनाव की तिथि विश्वविद्यालय के कुलपति विचार-विमर्श कर तय करेंगे ।

दो सप्ताह के भीतर हो छात्रसंघ चुनाव

बीते शनिवार को विभागीय मंत्री ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी कुलपतियों एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक दीक्षांत और एक चुनाव के फार्मूले के तहत प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नियमित करने के निर्देश हैं।

सभी विवि और कॉलेजों में एक ही दिन कराए जाएंगे चुनाव

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव एक ही दिन कराए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के लिए भी कुलपतियों को बैठक में निर्देश दिए गए हैं।

समय पर शुरू हो शिक्षा सत्र : मंत्री

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का मकसद प्रदेश में उच्च शिक्षा सत्र को समय पर शुरू करना हैं। ताकि अगले शैक्षणिक सत्र में समय पर प्रवेश करने के साथ ही 30 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव भी कराए जा सकें। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र में छात्रसंघ चुनाव दो सप्ताह के भीतर कराए जाने पर सहमति बनी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button