Big News : उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण से जुड़ी खबर, सरकार कर रही तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण से जुड़ी खबर, सरकार कर रही तैयारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm dhami on shaheed sthal

cm dhami on shaheed sthalउत्तराखंड में सरकार अब जल्द ही राज्य आंदोलनकारियों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने के लिए नया विधेयक लाने की तैयारी में है। माना ज जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ये विधेयक लाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार कार्मिक और गृह विभाग तैयारी में जुट गया है। संशोधित विधेयक का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि न्यायिक परामर्श के बाद अब सरकार संशोधित विधेयक लाने जा रही है।

आपको बता दें कि क्षैतिज आरक्षण पर हाईकोर्ट ने 2013 में रोक लगा दी थी। इसके बाद तत्कालीन हरीश रावत सरकार विधानसभा में विधेयक ले आई। विधानसभा से पारित होने के बाद इसे राजभवन भेजा गया। वहीं 2018 में उच्च न्यायालय की रोक के बाद सरकार ने उस अधिसूचना को रद्द कर दिया था, जिसमें राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान था।

अब 2013 के सात साल बाद धामी सरकार इस विधेयक पर दोबारा काम कर रही है। राजभवन से वापस लौटने के बाद अब इस विधेयक का संशोधित ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।

Share This Article