Uttarakhandhighlight

UKPSC ने खोला नौकरी का पिटारा : युवाओं को धामी सरकार की सौगात, 189 पदों पर निकाली भर्ती

उत्तराखंड में पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक और पीसीएस भर्ती की सौगात दी है। सरकार के निर्देश पर यूकेपीएससी ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू होंगे। इधर, 2021 पीसीएस परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद 18 मार्च से इंटरव्यू की तिथि भी पहले घोषित की जा चुकी है।

युवाओं को धामी सरकार की सौगात

उत्तराखंड में रोजगार को लेकर धामी सरकार लगातार धाकड़ फैसले ले रही है। सख्त नकलरोधी कानून के बाद समय पर परीक्षा कराने से लेकर परिणाम जारी हो रहे हैं। परीक्षा में सफल युवाओं को समूह ‘ग’ से लेकर अफसरों के पदों पर पिछले कई माह से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है।

इन पदों पर जारी की विज्ञप्ति

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार 13 विभागों में रिक्त चल रहे करीब 189 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आयोग के सचिव के अनुसार पदों की संख्या घट और बढ़ भी सकती है। बताया गया कि आयोग ने नई विज्ञप्ति में 10 एसडीएम, 17 डीएसपी, वित्त अधिकारी, राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त, शिक्षा, पंचायतीराज, आदि विभागों में रिक्त पदों के अनुसार विज्ञप्ति जारी की गई है।

318 अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म

2021 की भर्ती में पास हुए 318 पदों पर इसी सप्ताह से इंटरव्यू शुरू किए जायेंगे। बता दें राज्य में पीसीएस अफसर बनने वाले युवाओं का इंतजार भी लगभग खत्म हो गया है। आयोग के सचिव के अनुसार आगामी 18 मार्च से इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे। इसके बाद इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button