- Advertisement -
देहरादून। 11 नवंबर को कैबिनेट बैठक किसी कारणवश सरकार द्वारा स्थगित कर दी गई थी। वहीं सरकार ने अगली कैबिनेट बैठक किस दिन करनी है इस पर फैसला ले लिया है। जी हां बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली उत्तराखंड सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 23 नम्बर को होगी। धामी मंत्रिमंडल की बैठक 23 नवंबर को 4:00 बजे से शुरू होगी जो की सचिवालय में होगी।
बता दें कि इस बैठक में राज्य की खेल नीति और राशन विक्रेताओं के कमीशन में वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए जाने की संभावना जताई जा रही थी।इस बैठक में राशन विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाने, कार्मिकों के डीए में वृद्धि समेत कई फैसले लिए जाने की संभावना है।