अवैध कब्जों को लेकर सीएम धामी ने रूख कड़ा कर लिया है। सीएम ने चेतावनी दी है कि स्वयं अवैध कब्जे हटा लिए जाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में लौंड जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- Advertisement -
लैंड जिहाद के खिलाफ सीएम धामी ने दी चेतावनी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लैंड जिहाद के लेकर बड़ी चेतावनी दी है। सीएम धामी ने कहा है कि प्रदेश में लैंड जिहाद बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जिन स्थानों पर भी कब्जे हैं उसे लोग स्वयं ही हटा लें। सरकार किसी के खिलाफ नहीं है। लेकिन अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो फिर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में 1000 से ज्यादा अवैध मजारें हुई चिन्हित
उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर बड़ी संख्या में गैर कानूनी मजारें बनाकर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक एक हजार से ज्यादा मजारों को चिन्हित किया जा चुका है। ये मजारें वन विभाग या सरकार की दूसरी जमीनों पर अवैध कब्जा करके बनाई गई हैं।
इन अवैध कब्जों को लेकर प्रदेश सरकार अब सख्त हो गई है। इनमें से अब तक 102 मज़ारों को सरकार द्वारा ध्वस्त किया भी जा चुका है। इन मज़ारों की जांच की गई तो ये पता चला कि इन मज़ारों में जो कब्र बनी हुई हैं उनमें से कई में मृत व्यक्ति के अवशेष भी नहीं हैं।
- Advertisement -
राज्य में बिगड़ रहा है जनसंख्या संतुलन
सीएम पुष्कर सिंह धामी वन विभाग में चल रहे विवाद मामले में कहा कि इस मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है। इसके लिए भी स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी।