UttarakhandBig News

धामी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, कई IAS और PCS अधिकारियों के किए ट्रांसफर

उत्तराखंड में बीती देर शाम धामी सरकार ने चार आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. शासन ने ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी कर दी है.

कई IAS और PCS अधिकारियों के किए ट्रांसफर

आदेश के मुताबिक हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलगम बनाया गया है. जबकि नमामि बंसल को नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं जयवर्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार बनाया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Dhami government transferred many IAS and PCS officers

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button