DehradunBig News

Good news : धामी सरकार का फैसला, निगम और निकाय कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता

उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने राज्य कर्मियों की तरह निगमों, निकायों, प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मियों को 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का फैसला लिया है।

निगम कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता

राजकीय कर्मचारियों की तरह बढ़े हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान अब निगमों, निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं व उपक्रमों में सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को एक जनवरी, 2024 से प्रदान किया जायेगा।

एक जनवरी से मिलेगी बढ़ी हुई रकम

पांचवें केन्द्रीय वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय कर्मचारियों के लिये महंगाई भत्ते का एक जनवरी से बढ़ी हुई दर पर भुगतान किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button