Big NewsDehradunUttarakhand

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन 2 मुद्दों पर हुई चर्चा, वर्चुअली जुड़े CM Dhami

Dehradun Dhami Cabinet Meeting: देहरादून सचिवालय में आज राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें केवल दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) उत्तरकाशी के धराली से वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। कैबिनेट की बैठक के पहले आपदा को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया। आज की कैबिनेट की बैठक में आपदा को लेकर चर्चा की गई है।

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन 2 मुद्दों पर हुई चर्चा Dehradun Dhami Cabinet Meeting

बैठक में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मंत्रिमंडल के सदस्यों के समक्ष आगामी बजट की आवश्यकताओं और उसमें प्रस्तावित संशोधनों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में जारी आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी कैबिनेट मंत्रियों को दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- CM Dhami का बड़ा ऐलान, आपदा राहत के लिए देंगे एक महीने का वेतन

बैठक के ये रहे मेन प्वाइंट Dhami Cabinet

  • अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा
  • मुख्यमंत्री धामी ने धराली से राहत कार्यों की समीक्षा की
  • बैठक में सीमित मुद्दों पर ही निर्णय

जल्द ही एक और विस्तृत कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी

सरकार द्वारा यह संकेत दिया गया है कि शीघ्र ही एक और विस्तृत कैबिनेट बैठक बुलाई जा सकती है। जिसमें अन्य लंबित मसलों पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा के सत्र के लिए आ रहे अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को भी रखा गया मगर आपदा होने की वजह से चर्चा नहीं हो पाई।

Back to top button