Big NewsDehradun

उत्तराखंड DG का बड़ा निर्देश : किसी की गाड़ी का पीछा ना करे पुलिस औऱ ना करें किसी को बेवजह परेशान

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून-संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है। कई राज्य सरकारों ने इसमें छूट की घोषणा की है तो कई ने इसे लागू न करने का फैसला लिया है. वहीं चालान से बचने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और कई जगह लोगों ने हंगामा भी किया.

वहीं डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चेकिंग के नाम पर किसी को बेवजह परेशान ना करें. डीजी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को ही चेकिंग के लिए रोका जाए औऱ जुर्माना वसूला जाए. बेवजह चेकिंग के नाम पर किसी का समय बर्बाद ना किया जाए.

किसी की गाड़ी का पीछा ने करें

साथ ही डीजी ने पुलिस को न निर्देश देते हुए कहा कि  ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर कागजों की पूरी जांच करें और भागते हुए वाहन चालक का पुलिस पीछा ना करें, उसमें एक्सीडेंट का खतरा रहता है.

करें ऑनलाइन चालान : DG

साथ ही डीजी ने कहा कि गाड़ी का नंबर नोट कर उसका चालान ऑनलाइन करें और मुकदमा भी दर्ज करें. डीजी ने कहा कि जब तक जरूरत ना हो पुलिस किसी पर भी बल प्रयोग ना करें.

https://youtu.be/23Yv_PE9HXs

 

Back to top button