Dehradunhighlight

उत्तराखंड: नहीं मानी DGP की बात, धरने पर डटे पुलिस परिवार

cm pushkar singh dhami

देहरादून: पुलिस परिवार लगातार पुलिसकर्मियों के लिए 4600 ग्रेड-पे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले भी पुलिस परिवारों ने प्रदर्शन किया था, लेकिन सीएम धामी की घोषणा के बाद उन्होंने अपने आंदोलन स्थगित कर दिया था। तब से लगातार शासनोदश जारी करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है, इसके चलते उन्होंने एक बार फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस परिवारों को आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिसकर्मियों के परिजनों का धरना-प्रदर्शन जारी है। 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस परिजन गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर पुलिस मुख्यालय पहुंचीं तो वहां पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें घुसने ही नहीं दिया। वहां से लौटकर वे फिर गांधी पार्क में धरने पर बैठ गईं। शाम को डीजीपी से आश्वासन मिला कि ग्रेड पे के संबंध में 31 दिसंबर तक आदेश आ जाएगा।

इसके बाद भी महिलाएं नहीं मानी और गांधी पार्क के सामने बैठ गईं। महिलाओं का कहना है कि वे 31 दिसंबर तक यहीं पर बैठकर शासनादेश का इंतजार करेंगी।  महिलाओं के अनुसार उन्हें डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि 31 दिसंबर को केबिनेट में यह फैसला लिया जाएगा। ऐसा उन्हें आश्वासन शासन की ओर से मिला है। लेकिन, महिलाओं ने तब तक गांधी पार्क के सामने ही बैठने की बात रखी है।

Back to top button