Dehradun

उत्तराखंड पुलिस के होनहार खिलाड़ियों को DGP-DG ने दी बधाई, बढ़ाया हौंसला

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : 12 मार्च को देहरादून पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने 68वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनायें देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से प्रेक्टिस करने और स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित किया।

उत्तराखंड डीजी और उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि 03 से 07 मार्च तक पंचकुला, हरियाणा में आयोजित हुई 68वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 में उत्तराखण्ड पुलिस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 02 पदक जीते। उक्त प्रतियोगिता में निरीक्षक मनीष रावत ने 20 कि.मी. रेस वॉक में रजत पदक और आरक्षी महेन्द्र बिष्ट ने मैराथन रेस ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट, अनुसाशन एवं खेल भावना के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को “बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

Back to top button