Big NewsDehradun

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की अपील : उपयोग के बाद खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को वापस करें

ASHOK KUMAR UTTARAKHAND POLICE

देहरादून : कोरोना काल में संक्रमितों को ऑक्सीजन की खासी जरूरत पड़ रही है। ऐसे में कई ऐसे सामाजिक संगठन, पुलिस और लोग हैं जो जरूरतमंदों के पास ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं लेकिन इसके उपयोग के बाद खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को वापस नहीं किया जा रहा है जिसको देखते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने ऐसे लोगों से खास अपील की है।

अशोट कुमार ने कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने और उसके उपयोग के बाद इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को वापस नहीं किया जा रहा है जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है जो बहुत खेदजनक है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मेरी ऐसे सभी लोगों से अपील है कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग के उपरांत स्थानीय थाने का सहयोग लेकर जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर को अनावश्यक रूप से अपने पास रखा गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button