देहरादून : दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। वहीं अब देश में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है और लोगों में दहशत फैली हुई है। अब तक कोरोनावायरस से देश में 17 मौतें हो चुकी है और साथ ही 700 से ज्यादा मरीज आइसोलेशन में भर्ती हैं। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में अब तक 5 कोरोना के मामले आएं हैं।
वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अनिल के रतूडी़ ने आम जन से खास अपील की है। डीजीपी ने कहा कि कृपया अफवाह ना फैलाएँ। दूरी बनाये रखें व एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। कहा कि छूट के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन न करके हम लोग महामारी को बढ़ावा दे रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान उपाय सोशल डिस्टेंस है। कृपया लॉकडाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।
साथ ही डीजीपी ने कहा कि यह आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है। अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। आपस में एक मीटर की दूरी अपनाएं, कोरोना वायरस को भगाएं।