Big NewsDehradun

DGP अनिल के. रतूड़ी ने फहराया तिरंगा, बेहतर काम करने वाले पुलिस जवानों को किया सम्मानित

 

देहरादून : देशभर के साथ पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। वहीं आजादी का जश्न उत्तराखंड में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही सभी मास्क पहने नजर आए। बता दें कि एक ओर जहां सीएम ने सीएम आवास और पुलिस लाइन में झंडारोहण किया तो वहीं डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर डीजीपी ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। इस दौरान डीजीपी के साथ डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार औऱ कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

बता दें कि आजादी के जश्न के मौके पर डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। वहीं ड़ीजीपी ने बेहतर काम करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया। डीजीपी ने पुलिस जवानों को मुख्यमंत्री सराहनीय पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया औऱ ऐसे ही ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करने के लिए तत्पर रहने को कहा।

Back to top button