Udham Singh Nagarhighlight

चैती मेला देखकर ट्रैक्टर-ट्राॅली से लौट रहे थे श्रद्धालु, हुए हादसे का शिकार, पांच लोग घायल

उधमसिंह नगर से हादसे की खबर सामने आ रही है। काशीपुर से चैती मेला देखकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली हादसे का शिकार हो गई। जिसमें पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।

चैती मेला देखकर ट्रैक्टर-ट्राॅली से लौट रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा के ग्राम पंचायत वीर सिंह पुत्र चंदन सिंह अपनी ट्रैक्टर-ट्राॅली में 45 लोगों को लेकर काशीपुर स्थित चैती मेले में आए थे। जिनमें 15 बच्चे भी शामिल थे। सभी श्रद्धालु हंसी खुशी मेले से अपने घर लौट रहे थे कि अलीगंज रोड पर पैराडाइज कॉलोनी के पास तेज रफ्तार कार को बचाने के कारण ट्रैक्टर-ट्राॅली सड़क किनारे खेत में चली गई।

हादसे के शिकार हुई ट्रैक्टर-ट्राॅली

गनीमत ये रही कि ट्रैक्टर-ट्राॅली खेत में फंस कर रुक गई। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसा होता देख सभी को बाहर निकाला। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राॅली के नीचे फंस गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घायलों का विवरण

घायलों की पहचान अबनी (10) पुत्री कृष्ण पाल, पायल (12) पुत्री दिनेश कुमार, वीर सिंह (40) पुत्र चंदन सिंह, रंजीत (17) पुत्र सुरेश व राजवती (35) पत्नी महावीर सिंह निवासीगण मानपुर दत्तराम तहसील ठाकुरद्वारा घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button