Kedar baba के दर्शन कर लौट रहा उत्तर प्रदेश का श्रद्धालु mandakini river के तेज बाहव में बह गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा श्रद्धालु का रेस्क्यू अभियान किया जा रहा है। फिलहाल तीर्थयात्री का अभी कुछ पता नहीं चला है।
Mandakini river के तेज बहाव में बहा यात्री
घटना मंगलवार दोपहर की है। टीएफ चट्टी के नीचे अचानक एक श्रद्धालु Mandakini river के तेज बहाव में बह गया। मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्री अमरोहा उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा यात्री का रेस्क्यू अभियान जारी है।