हरिद्वार के बने नए डीएम ने आज तहसील परिसर में तहसील दिवस में जनता की समस्याओं को सुना और उनका जल्द निस्तारण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. आपको बता दें कि हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी आज पहली बार तहसील परिसर पहुंचे जहां उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी जनसमस्याओं को सुना.
इस दौरान 30 प्रार्थना पत्र हरिद्वार के अन्य अन्य क्षेत्रों से कई समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय के सामने प्रस्तुत किए गए, जिसमें जिलाअधिकारी हरिद्वार ने संबंधित अधिकारियों को उक्त संबंध में तत्काल कार्य कर संदेश जारी किए. वहीं लगभग आधी समस्याओ का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. वहीं बिजली पानी किसानों की भूमि आदि समस्याओं आदि दिखाई दी. ऐसे में जो बुजुर्ग है उनकी समस्या अगर हल हो सकती है तो मौके पर ही उसका निस्तारण कर दें.