Big NewsDehradun

G-20 summit 2023 की दूसरी बैठक के लिए देवभूमि तैयार, आज से होगी शुरुआत

भारत की अध्यक्षता में हो रहे G-20 summit 2023 के तहत उत्तराखंड में दूसरी बैठक हो रही है। जिसके लिए देवभूमि में तैयारी पूरी कर ली गई है। जी-20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप के पांच दिवसीय आयोजन की शुरुआत आज बुधवार से होने जा रही है।

G-20 summit 2023 की दूसरी बैठक की आज से होगी शुरूआत

भारत की अध्यक्षता में हो रहे G-20 summit 2023 के तहत रामनगर में हुई बैठक के बाद अब उत्तराखंड दूसरी बैठक के लिए तैयार है। जी-20 सम्मेलन की बैठक ऋषिकेश में आज से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए मंगलवार से ही विदेशी मेहमानों के यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बुधवार को दोपहर तक सभी मेहमान पहुंचेंगे ऋषिकेश

विदेश से मेहमानों के यहां पहुंचने का सिलसिला मंगलवार से ही शुरू हो गया है। बुधवार को दोपहर तक सभी ऋषिकेश पहुंच जाएंगे। जिसके बाद शाम को सभी मेहमान ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में शामिल होंगे। जी-20 सम्मेलन का मुख्य आयोजन 25 से 27 मई तक टिहरी जिले के अंतर्गत नरेंद्र नगर के होटल वेस्टिन में होगा।

तरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र पर होगा मंथन

25 से 27 मई तक G-20 summit 2023 की बैठक में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र पर मंथन होगा। इस पूरे आयोजन के दौरान विदेशी मेहमान देवभूमि की संस्कृति से परिचित होंगे। इसके साथ ही सभी मेहमान 28 मई को टिहरी जिले के औणी गांव का भ्रमण भी करेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button