चारों धामों के मंदिरों की प्रबंधन व्यवस्था को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। चार धाम यात्रा अप्रैल माह से शुरू हो रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी अप्रैल माह में ही खुल जाएंगे। इसके तुरंत बाद ही बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में चार धाम यात्रा की तैयारी के प्रभावित हो सकती है। शासन ने जो प्रस्ताव दिया है। उसके साफ किया गया है कि जल्द बोर्ड की घोषणा कर दी जएगी। बोर्ड का गठन होते ही सीईओ भी तैनात कर दिया जाएगा और उसके तुरंत बाद बोर्ड की बैठक होगी। इसी बैठक में ही बद्री केदार मंदिर समिति समेत दूसरे महत्वपूर्ण मसलों पर भी फैसला लिया जा सकता है।