देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार रात 10 बजकर 23 मिनट आए भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। पिथौरागढ़ जिले में तेज झटके महसूस हुए, जबकि अन्य जनपदों में हल्के। हालांकि, इस दौरान कई जगह भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर था। रिक्टर पैमाने पर इसका परिमाण 5.2 था। भूकंप के झटके पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत, पौड़ी, टिहरी, देहरादून समेत अनेक जनपदों में महसूस किए गए। नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़, चंपावत समेत अन्य क्षेत्रों में यह झटके तेज थे। उधर, मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अक्षांक्ष 29.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 80.6 डिग्री पूर्व में भारत-नेपाल सीमा पर था। रिक्टर पैमाने पर 5.2 की तीव्रता वाले भूकंप की गहराई 10 किमी थी। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अनुसार भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलों से सूचना मांगी जा रही है।