उत्तरकाशी- सरकार चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित का संदेश देने की जद्दोजहद में जुटी है तो मोटी पगार पाने वाले सरकारी कारिंदे उस पर बट्टा लगाने की फिराक में।
ये हम इसलिए कह रहे हैं कि मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद भी प्रशासन मुस्तैद नहीं हुआ। नतीजतन गंगोत्री धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओँ को रास्ते में दो घंटे तक जाम मे फंसे रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
दरअसल भारी बारिश के चलते सुनारगाड़ के पास भूस्खलन हुआ और पहाड़ी दरक कर सड़क पर आ गई। दोनो ओर हजारों मुसाफिर अटक गए। हाई टेक जमाने में और सरकार की तमाम हिदायतों के बाद भी सरकारी कारिदों ने दो घंटे बाद मौके की सुध ली और सड़क पर गिरे मलबे को हटाया। तब जाकर यातायात सुगम हुआ।
ऐसे मे सवाल उठता है कि अगर देवभूमि में श्रद्धालुओं की यू हीं घंटो फजीहत होती रही तो बड़ी मुश्किल से पटरी पर आई चारधाम यात्रा की साख बचानी सरकार को भारी पड़ जाएगी।