काशीपुर(सोनू जैन) – अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा किस्सा काशीपुर रेलवे स्टेशन की हकीकत है।
दरअसल स्टेशन प्रशासन की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।
स्टेशन प्रशासन इतना सुस्त है कि उसे पता नहीं है कि स्टेशन पर लगाए अग्निशमक सिलेंडर के कैमिकल की एक्सपायरी डेट कब की निकल गई है।
बावजूद इसके अभी तक आग बुझाने वाले सिलेंडर नहीं बदले गए।
ऐसे में खुदा ना खास्ता अगर कोई आग हादसा हो जाए तो रेलवे स्टेशन में टांगे गए आग बुझाने वाले सिलेंडर शो-पीस बनकर रह जाएंगे। दमकल की गाड़ी जब तक आएगी तब तक हादसा विकराल हो जाएगा।
ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी सिस्टम इतना लुंज-पुंज क्यों है? आखिर सुरक्षा के इंतजामात पुख्ता करने के लिए रेलवे को पहले किसी हादसे का इंतजार है। हालांकि गजब की बात ये है कि तारीख निकले अर्सा गुजर जाने के बाद भी महकमे की दलील है कि उपकरणों का रूटीन चैकअप किया जाता है।