रुड़की- झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने अब विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को न केवल नसीहत दे डाली बल्कि निशाना साधते हुए कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपना मानसिक संतुलन खो चुके है ।
देशराज ने कहा अब कोई राजा नहीं रहा यह लोकतांत्रिक देश है यहां सब बराबर है । मंत्रियों और मुख्यमंत्री का आदर करना कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सीखना चाहिए और कुवर चैम्पियन को अपने राजा होने पर गरूर नही करना चाहिए ।
देशराज कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन जब वोट मांगने जाते हैं तब वो फकीर बन जाते हैं । गौरतलब है कि कुंवर प्रणव सिंह ने बीते दिनों अपनी सरकार पर सवाल उठाए गए थे और अपने आपको शेर बताते हुए कहा था कि उनके आगे कोई मंत्री संत्री कुछ नही है ।
इतना ही नहीं चैंपियन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर सरकार और एक कैबिनेट मंत्री की शिकायत भी दिल्ली जाकर की थी ।
जिस पर पार्टी के प्रदेश संगठन ने कड़ा ऐतराज जताते हुए उनके खिलाफ जांच बिठाई और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है । जिसके जवाब के लिए चैंपियन को 10 दिन की मोहलत दी गई है।
(फाइल फोटो)