
पत्रकारों के हित में धामी सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सूचना निदेशालय में पत्रकार कल्याण कोष और मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी।
15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए
बैठक में 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष से 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की संस्तुति की गई। यही नहीं, गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो पत्रकारों को उपचार में सहयोग के लिए 5-5 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत करने का प्रस्ताव भी समिति ने पारित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत चार वरिष्ठ पत्रकारों को 8 हजार रुपए की पेंशन देने की संस्तुति भी की गई है।
पत्रकारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है सरकार: DG
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बैठक में कहा कि पत्रकारों के कल्याण को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। संकट के समय पत्रकारों और उनके आश्रितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके लिए नियमित रूप से समिति की बैठकों का आयोजन कर प्राप्त मामलों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जा रहा है।