देहरादून। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव चेतन चौहान ने नोटबंदी को तुगलकी फरमान बताया है। चेतन चौहान ने दावा किया है कि नोटबंदी से देश की आर्थिक तरक्की की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। रविवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान चेतन चौहान ने नोटबंदी के मामले पर मोदी सरकार को जमकर घेरा। चेतन चौहान ने कहा है कि नोटबंदी के विरोध में थाली बजाओ कार्यक्रम शुरु किया जाएगा और सभी जिला मुख्यालयों पर डीएम को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और अलग अलग राज्यों में कांग्रेस के पदाधिकारी लगातार नोटबंदी पर अपना विरोध दर्ज करवा रहें हैं।