highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड में खेतों में बैलों के साथ प्रदर्शन, ये है बड़ा कारण

Breaking uttarakhand newsटिहरी: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर किसान सभा की ग्राम कमेटियों ने किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने पर रोष व्यक्त करते हुए घरों में सोशल डिस्टेंस का पालन कर विरोध जताया। साथ ही खेतों में भी बैलों के साथ लोगांें ने प्रदर्शन किया। समस्याओं का निराकरण न होने पर 27 मई को प्रदर्शन किया जाएगा।

किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने घरों की छतों, खेतों में कृषि यंत्रों, झंडों, तख्ती के साथ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने किसान को मान दो, सम्मान दो के नारे लगाते हुए सरकार से तीन माह तक प्रत्येक किसान परिवार को 7500 रूपये देने, फसलों के उचित दाम देने, कृषि ऋण माफ करने, मनरेगा में प्रत्येक वर्ष 200 दिन का रोजगार, किसान सम्मान निधि की राशि को 18 हजार रूपये करने, लॉकडाउन के दौरान फसलों की क्षतिपूर्ति देने समेत कई समस्याओं के निराकरण की मांग की।

किसान सभा के जिला सचिव भगवान सिंह राणा ने कहा कि सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है। जिसके चलते किसानों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कहा कि जल्द समस्याओं का निराकरण न होने पर 27 मई को गांव-गांव में प्रदर्शन किया जाएगा।

Back to top button