Highlight : छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में नैनीताल में पुतला दहन, अल्मोड़ा में व्यापारियों का प्रदर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में नैनीताल में पुतला दहन, अल्मोड़ा में व्यापारियों का प्रदर्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsनैनीताल/अल्मोड़ा: अल्मोड़ा एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को गिरफ्तार करने के विरोध में कुमाऊंभर में आंदोलन तेज हो गया है। जहां नैनीताल में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला और एबीवीपी के नैनीताल नगर प्रमुख मोहित लाल साह समेत बड़ी संख्या में छात्रों ने आंदोलन किया। वहीं, अल्मोड़ा में नगर व्यापार मंडल ने भी विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों ने अल्मोड़ा परिसर और अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन का पूतला फूंक कर नारेबाजी की। इस अवसर पर डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला ने कहा कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने परिसर प्रशासन के समक्ष छात्रों की समस्याएं रखी जिसे प्रशासन पूर्ण नहीं कर सका।

अल्मोड़ा व्यापार मंडल ने काॅलेज प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारी नेताओं को आरोप है कि छात्रों की मांगों को काॅलेज लगातार अनसुना करता आ रहा है। छात्र आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। अगर जल्द छात्रसंघ अध्यक्ष को रिहा नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Share This Article