आपको बता दें कि विरोध के लिए भारी संख्या में ई-रिक्शा चालक परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए और आरटीओ के घेराव के लिए निकले लेकिन पुलिस कर्मियों ने सचिवालय के बाहर ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. वहीं पुलिस द्वारा रोकने पर ई-रिक्शा चालकों ने जमकर हंगामा औऱ विरोध प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारी सचिवालय के बाहर सड़क पर ही धरने में बैठ गए.
दरअसल शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए ई-रिक्शा को शहर की मुख्य सड़कों से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है जो तीन दिन बाद यानि कि एक सितंबर से लागू किया गया. योजना ई-रिक्शा को मुख्य मार्गों के बजाय शहर के अंदरूनी हिस्सों में ऑपरेट करने की है ताकि मुख्य सड़कों से भीड़ कम हो सके. लेकिन ई-रिक्शा चालक इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं.