
पूर्व विधायक राजकुमार बताया कि राजधानी दून में कई वर्षों से संडे मार्केट लगाकर लोग अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे वेकिन भाजपा सरकार ने उनको अतिक्रमण के नाम पर वहां से हटा दिया जिससे उनको पेट भरने के भी लाले पड़ गए हैं. उन्होंने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा की सरकार उनको कहीं और स्थान दें. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द इसका हल नहीं निकाला गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
वहीं जिलाधिकारी ने भी बताया कि शासन द्वारा जो भी आदेश होंगे उसी के तहत कार्यवाही कर स्थान चिन्हित किए जाएंगे.