Dehradunhighlight

नोटबंदी के “नोटबाज”: मोटी रकम जमा कराने वालों पर 4 साल बाद होगा एक्शन

breaking uttrakhand newsदेहरादून: 2016 में हुई नोटबंदी ने देश पर कई तरह से असर डाला था। नोटबंदी के दौरान कई लोगों ने अपने खातों में मोटी रकम जमा कराई थी। आयकर विभाग ने ऐसे 450 लोगों को लिस्टेड किया है। आयकर विभाग ने चार बाद ऐसे सभी खातों का असेसमेंट का काम पूरा कर लिया है।

आयकर विभाग ने इसकी जांच की थी और रिपोर्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन (CBDT) को भेज दी थी। नोटबंदी के दौरान आयकर विभाग ने 4700 ऐसे खाते ट्रेस किए थे, जिनमें भारी मात्रा में पैसा जमा हुआ था। जांच में ऐसे 450 खाते पकड़े गए, जिनमें अवैध लेन-देन हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक ऐसे सभी खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोटबंदी में अवैध लेनदेन करने वाले यह सभी खाताधारक ऐसे हैं जिन्होंने या तो आयकर रिटर्न फाइल ही नहीं किया या फिर कभी टैक्स जमा नहीं कराया।

Back to top button